अस्पताल से मृत डिक्लेयर व्यक्ति चिता पर हुआ जिंदा- 3 डॉक्टर सस्पेंड
अस्पताल ले जाएं गए व्यक्ति को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
झुंझुनू। अस्पताल ले जाएं गए व्यक्ति को डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। परिजन जब उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए तो वह चिता पर जिंदा हुआ निकला। शरीर में हरकत होते ही अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की 12 घंटे बाद मौत हो गई है। जिंदा युवक को मरा हुआ बातकर उसे शमशान भेजने वाले तीन डॉक्टरों को कलेक्टर द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल झुंझुनू जनपद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बृहस्पतिवार की दोपहर एक विकलांग युवक को इलाज के लिए ले जाया गया था। ट्रीटमेंट शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और उसके शव को मोर्चरी के डीप फ्रीजर में रखवा दिया।
तकरीबन 2 घंटे के बाद जब शाम तकरीबन 5:00 बजे युवक की शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तो चिता पर लेटने के दौरान उसकी बॉडी में हलचल हुई और उसकी सांस चलने लगी।
परिजन तुरंत एंबूलेंस की मदद से युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। तकरीबन 12 घंटे तक चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गई है। कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिंदा युवक को मरा डिक्लेअर करने वाले तीन डॉक्टर सस्पेंड कर दिए हैं।