मास्क नहीं लगाने पर 29 हजार रूपये का जुर्माना वसूला
मास्क नहीं लगाने पर 290 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाकर उनसे 29 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की है।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मास्क नहीं लगाने पर 290 लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाकर उनसे 29 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाइन के रूप में वसूल की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमाें ने कल अपने-अपने जोन क्षेत्र तहत कार्यवाही करते हुए मास्क नहीं पहनने वालों के 290 प्रकरणों में 29 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की है। इस दौरान लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश भी दी गई।