5 किलो वजन- 3 महीने की उम्र- पेट में था डेढ़ किलो का ट्यूमर फिर क्या..

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में 3 महीने की बच्ची के पेट से सफल ऑपरेशन कर डेढ़ किलो का ट्यूमर बाहर निकाला।

Update: 2024-09-04 03:51 GMT

लखनऊ। जन्म लेने के साथ ही बच्ची के पेट में ट्यूमर हो गया। उम्र बढ़ती गई तो ट्यूमर का वजन भी बढ़ता गया । 3 महीने की उम्र में 5 किलो वजन की बच्ची का राजधानी लखनऊ के अस्पताल ने डेढ़ किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर दिया।

गौरतलब है कि लखनऊ शहर के चौक इलाके के पाटा नाला में रहने वाले महफूज के घर में एक बच्ची ने जन्म लिया था। जिस समय बच्ची ने जन्म लिया तब उसका पेट थोड़ा सा बढ़ा हुआ था। जांच कराई गई तो पता चला पेट में हल्की गांठ है। इसके बाद महफूज अपनी बच्ची को लेकर राजधानी लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल पहुंच गया। जहां पर बच्चों की सर्जरी के मुखिया डॉक्टर जे डी रावत और उनकी टीम ने जांच की तो पता चला बच्ची के पेट में बड़ा ट्यूमर है। 3 महीने की उम्र और 5 किलो वजन की बच्ची के पेट का जब ऑपरेशन किया गया तो उसके पेट से लगभग डेढ़ किलो का ट्यूमर निकला जिसको देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।

बच्ची के ट्यूमर के सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह ट्यूमर पूरे पेट में फैला हुआ था जिस कारण बच्ची के कुछ अंग ट्यूमर के नीचे दब रहे थे। 3 महीने की बच्ची के पेट से डेढ़ किलो का ट्यूमर सफल ऑपरेशन के द्वारा निकाले जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन इसको अपनी उपलब्धि भी मान रहा है।

Tags:    

Similar News