कोरोना के 47,563 नये मामले- 482 मौतें

(कोविड-19) के 47,563 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,86,448 हाे गई।

Update: 2021-05-09 04:39 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 47,563 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,86,448 हाे गई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से 482 लाेगों की मौत भी हुई है जिससे अब तक राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 18,286 हाे गई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 34,881 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य में वर्तमान में 5,48,841 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से सर्वाधिक 285 मौतें बेंगलुरु में हुई है। इसके बाद मैसुरु में 20, हसन में 13, शिवमोगा में 13 और हावेरी जिले में 10 लोगों की मौत हुई है।

वार्ता

Tags:    

Similar News