पाकिस्तान में कोरोना के 4,040 नये मामले, 53 और मौतें

महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने बताया

Update: 2021-08-09 10:54 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-19 के 4,040 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,71,620 हो गई है।

राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। महामारी के खिलाफ पाकिस्तान के अभियान का नेतृत्व करने वाले विभाग एनसीओसी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 10,71,620 हो गई है, जिनमें से 964,404 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पाकिस्तान में वर्तमान में 83,298 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 3,805 सक्रमितों की हालत गंभीर है। देश में रविवार को कोरोना से 53 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 23,918 हो गई है।

पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां अब तक 4,00,400 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद पूर्वी पंजांब प्रांत में कोरोना के 3,64,680 मामले सामने आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News