कोरोना के 2,922 नये मामले दर्ज
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,922 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इस दौरान एक की मौत हुई है।
मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,922 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इस दौरान एक की मौत हुई है।स्वास्थ्य बुलेटिन में रविवार को इसकी जानकारी दी गई।
इन्हीं नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,07,631 तक पहुंच गई है और मृतकों का आंकड़ा 1,47,868 है।
इस बीच, 1,392 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसी के साथ अब तक महामारी से उबर चुके कुल मरीजों की संख्या 77,44,905 हो गई है।
राज्य के रिकवरी रेट में उल्लेखनीय रूप से गिरावट दर्ज की गई है, जो 97.04 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है।
बुलेटिन में कहा गया, वर्तमान में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,858 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इस बीच, लातूर जिले से सात सक्रिय मरीज सामने आये हैं, इनकी संख्या औरंगाबाद में तीन, ओस्मानाबाद में दो और बीड में एक है। इस बीच, महाराठवाड़ा के चार जिलो में कोरोना का कोई मामले सामने नहीं आया है।
वार्ता