कोरोना के 1885 नए मामले, दो की मौत
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1885 नए मामले दर्ज किए गए और दो लोगों ने इसके कारण जान गंवाई।
मुंबई।पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1885 नए मामले दर्ज किए गए और दो लोगों ने इसके कारण जान गंवाई।
स्वास्थ्य बुलेटिन ने मंगलवार को कहा गया कि इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,12,462 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 1,47,871 हो गई है।
इस दौरान राज्य 774 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 77,47,111 हो गई। राज्य में रिकवरी दर 97.91 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है।
राज्य भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 24,436 नमूनों का परीक्षण किया गया। महाराष्ट्र में अब तक 8,13,46,204 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 79,12,462 या 9.73 फीसदी पॉजिटिव पाए गए हैं। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में कोरोना के 17,480 सक्रिय मामले हैं।
वार्ता