प्रदेश में आज मिले कोरोना के 14 नये मामले मगर नहीं हुई कोई मौत
राज्य में कोरोना से अब तक 10050 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 26241519 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 18 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 771340 हो गई है। इनमें 471336 पुरूष, 299987 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 761181 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 86 हैं। राज्य में कोरोना से किसी मौत का समाचार नहीं है। अलबत्ता इस महामारी ने अब तक 10050 लोगों की जान ले ली है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल काेरोना संक्रमण दर 5.88 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज नौ, फरीदाबाद और सोनीपत एक-एक, पंचकूला दो और फतेहाबाद में कोरोना का एक मामला आया। राज्य के हिसार, करनाल, पानीपत, अम्बाला, सिरसा, रोहतक, यमुनानगर, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, कैथल, पलवल, नूंह और चरखी दादरी जिलों में कोरोना का आज काेई मामला नहीं आया।
राज्य में कोरोना से अब तक 10050 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से किसी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में अब तक 26241519 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।
वार्ता