मेडिकल एसोसिएशन - WHO व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

मेडिकल एसोसिएशन - WHO व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

Update: 2023-05-17 14:25 GMT

मुज़फ्फरनगर। आईo एमoएo ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा दिनाँक 16 मई को सर्कुलर रोड स्थित आईएमए भवन में WHO व ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रायोजित एक वर्कशॉप का आयोजन किया l जिसमें मुख्य अतिथि सीएमओ मुज़फ़्फ़रनगर डॉ महावीर सिंह फ़ौजदार, नोडल अधिकारी डॉ विपिन कुमार, WHO अधिकारी विशेषज्ञ डॉ निशा गोयल, डॉ अजय अग्रवाल व उनकी टीम और आईएमए मुज़फ़्फ़रनगर के काफ़ी चिकित्सक सदस्य उपस्थित थे l डॉ ईशा गोयल की टीम ने covid 19 टीकाकरण व अन्य टीकाकरण के नवीनतम जानकारी दी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने आईएमए मेंबर्स की विभिन्न समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना व उनका समाधान बताया ।  


समारोह की अध्यक्षता आईएमए अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी व सचिव डॉ प्रदीप कुमार ने सभी का धन्यवाद किया l मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर डॉ महावीर सिंह फ़ौजदार का अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी व मीडिया प्रभारी डॉ सुनील सिंघल ने फूल माला व बुके देकर स्वागत किया गया । इस कार्यशाला में काफ़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे जिनमें डॉ एम आर एस गोयल, डॉ एम के बंसल, डॉ अशोक कुमार , डॉ मुकेश जैन , डॉ गजराज वीर सिंह ई॰एन॰टी॰ सर्जन,डॉ डी एस मलिक, डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी, डॉ सुभाष बाल्यान, डॉ तारा चंद, डॉ पी के चाँद, डॉ पी के गर्ग , डॉ रवींद्र जैन , डॉ हरीश कुमार, डॉ हेमंत शर्मा , डॉ यश अग्रवाल, डॉ रेणु अग्रवाल , डॉ कुलदीप सिंह चौहान , डॉ अमिताभ सिंघल ,, डॉ अभिषेक यादव, डॉ अशोक शर्मा , डॉ के डी सिंह नेत्र सर्जन, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ पी के काम्बोज, डॉ राजीव कंबोज , डॉ आशीष बालयान, डॉ सिद्धार्थ गोयल, डॉ विनीत मिनोचा , डॉ अनिल कुमार पैथो, डॉ अरविंद सैनी , डॉ पल्लव जैन ,डॉ विकास गर्ग , डॉ मनोज काबरा , डॉ संजीव सिंघल डॉ अजय सिंघल, डॉ अनिल राठी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।


Tags:    

Similar News