मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस जनपद में फिर से अपनी पकड़ बना रहा है हालांकि कोरोना संक्रमण को मरीज मात भी दे रहे हैं । आज जिले में 5 नए मामले मिले तो 5 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के सदर , मोरना और शाहपुर ब्लॉक इलाके में 5 मरीजों में जांच के बाद कोरोना का संक्रमण पाया गया है। जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 5 मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए मरीजों को ट्रेस करने का भी काम शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही 5 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात देते दे दी है। मुजफ्फरनगर जनपद में अब कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस की संख्या 19 हो गई है। मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। अस्पतालों में कर्मचारियों और मरीजों के लिए मास्क जरूरी कर दिया है।