चुनाव प्रचार करने पहुंचे BJP कैंडिडेट को ग्रामीणों ने घेरा-ट्रैक्टर पर

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की गांव वालों ने घेराबंदी कर ली और उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी।

Update: 2024-09-26 05:41 GMT

फतेहाबाद। ट्रैक्टर पर सवार होकर चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की गांव वालों ने घेराबंदी कर ली और उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी। इस दौरान किसान उनके ट्रैक्टर पर चढ़ गए। किसानों के साथ हुई बीजेपी कैंडिडेट की नोंकझोंक के बाद यूनियन द्वारा MLA की ओर से गुरुद्वारा साहिब को दान में दिए गए रुपए उन्हें वापस लौटने का ऐलान किया गया है।

हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के अंतर्गत जनपद की फतेहाबाद की टोहाना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे देवेंद्र बबली बुधवार की देर रात ट्रैक्टर पर सवार होकर ग्रामीणों के बीच चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

Full View

लेकिन गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उनके खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी। एक बार तो हालात ऐसे हो गए कि बीजेपी कैंडिडेट को गांव वालों के विरोध के चलते अपने ट्रैक्टर को ही पीछे हटाना पड़ा। बाद में बुजुर्ग ग्रामीणों द्वारा किसी तरह हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत किया गया। उधर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की जाखल ब्लॉक इकाई ने किसानों के साथ हुए इस विवाद के बाद बीजेपी कैंडिडेट द्वारा गुरुद्वारा साहिब को दान किए गए 11 लाख रुपए देवेंद्र बबली को वापस लौटाने का ऐलान किया गया है।

Full View


Tags:    

Similar News