अग्निपथ के खिलाफ लघु सचिवालय तक की नारेबाजी और प्रदर्शन
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लघु सचिवालय तक जलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया
जींद। केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में इकट्ठा हुए खापों व संगठनों के प्रतिनिधियों तथा युवाओं ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लघु सचिवालय तक जलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान खाप नेताओं की ओर से केंद्र सरकार से मांग उठाई गई कि वह अग्निपथ योजना को तुरंत प्रभाव से वापस ले और युवाओं के भविष्य को देखते हुए कल्याणकारी नीतियां बनाये।
शुक्रवार को विभिन्न खापों से जुड़े लोगों के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं युवाओं ने गोहाना रोड पर ग्रीन पार्क में इकट्ठा होते हुए अग्निपथ योजना के विरोध में हुंकार भरी। यहां पर रोष सभा करने के बाद सभी लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना सैनिक बनने का सपना संजोए बैठे युवाओं के ऊपर कुठाराघात है। अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को रिटायरमेंट के बाद हर हाल में रोजगार की गारंटी सरकार की ओर से दी जानी चाहिए।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिन बच्चों का फिजिकल, मेडिकल और टेस्ट हो चुका है उन्हें सेना में भर्ती किया जाना चाहिए। सेना में स्थाई भर्ती की किया जाना युवाओं के हित में है।