हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा रदद, 12वीं की स्थगित

कोरोना वायरस का संक्रमण चारों तरफ अपना कहर बरपा रहा है। लोगों को संक्रमित करने के साथ-साथ अब उसने बच्चों की

Update: 2021-04-15 08:43 GMT

चंडीगढ़। कोरोना वायरस का संक्रमण चारों तरफ अपना कहर बरपा रहा है। लोगों को संक्रमित करने के साथ-साथ अब उसने बच्चों की शिक्षा पर भी धावा बोलना शुरू कर दिया है। राज्य में रोजाना बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए हरियाणा बोर्ड ने भी राज्य में दसवीं की परीक्षाओं को रदद करने और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित किए जाने का बड़ा फैसला लिया। दसवीं कक्षा का परिणाम इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर निकाला जाएगा और बाद में नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बृहस्पतिवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने दसवीं की परीक्षाएं रद्द करने के साथ-साथ 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं आगामी 20 अप्रैल से आरंभ होनी थी। लेकिन अब हालात की समीक्षा करने के बाद ही 12वीं की परीक्षा की नई तिथियों पर सरकार की ओर से फैसला किया जाएगा। हालांकि अभी हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के छात्रों का परीक्षाफल निकालने का फार्मूला उजागर नहीं किया है। लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि दसवीं का परिणाम इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर निकाला जाएगा। इंटरनल एसेसमेंट के बाद दसवीं कक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड से पहले सीबीएसई, उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड, छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड, पंजाब शिक्षा बोर्ड, राजस्थान शिक्षा बोर्ड, महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड भी बढते कोरोना संक्रमण की वजह से अपने राज्य में बोर्ड परीक्षा स्थगित कर चुके हैं। सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा रद्द करते हुए इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर परीक्षाफल जारी करने का फैसला लिया है।






 



 


 


Tags:    

Similar News