उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने छोड़ दिया अपना पद
अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सुखबीर सिंह के इस्तीफे को मंजूर किए जाने पर फैसला लिया जाएगा।
चंडीगढ़। चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मतदान से पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने अपना पद छोड़ दिया है। पार्टी अध्यक्ष द्वारा पद छोड़ने से शिरोमणि अकाली दल को जोर का झटका लगा है।
शनिवार को तेजी के साथ हुए बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के अंतर्गत सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी को जोर का झटका दिया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत चीमा ने कहा है कि सुखबीर सिंह बादल द्वारा इस्तीफा दिए जाने की वजह से अब आगामी 14 दिसंबर को पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।
शिरोमणि अकाली दल की वर्किंग कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने आगामी 18 नवंबर को 12:00 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी दफ्तर पर वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई है।
इस वर्किंग कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों के सामने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले सुखबीर सिंह के इस्तीफे को मंजूर किए जाने पर फैसला लिया जाएगा।