दो वाहनों की टक्कर में चालक की मौत
गाड़ी रोडवेज की बस से टकराकर सड़क के साथ लगते गड्ढे में पलट जाने से चालक जयबीर की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये;
हिसार। हिसार जिले के गांव तलवंडी राणा के पास हिसार-बरवाला हाईवे पर सिंचाई विभाग की गाड़ी रोडवेज की बस से टकराकर सड़क के साथ लगते गड्ढे में पलट जाने से चालक जयबीर की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये।
घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग के आदमपुर डिविजन के एसडीओ धर्मबीर डांगी मीटिंग के लिए टोहाना के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी की टक्कर भूना की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के साथ हो गई। बस से टक्कर होने के बाद उनकी बोलेरो गाड़ी सड़क के पास के गड्ढों में पलट गई। हादसे में रोडवेज बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बोलेरो का ऊपरी हिस्सा भी दब गया। जिसके कारण बोलेरो में सवार एसडीओ समेत ड्राइवर गाड़ी में फंस गए। इसके बाद दोनों को जैसे-तैसे करके लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में बोलेरो चालक जयबीर की मौत हो गई, जबकि एसडीओ की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बस की सवारियों को मामूली चोटें आई हैं।
वार्ता