खरीद की घोषणा के बावजूद खरीद प्रबंध अधूरे : सैलजा
रबी फसल को बेचने के लिए मंडी में लाया जा है लेकिन खरीद को पांच दिन बीत गये लेकिन गेहूं खरीद सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पा रही है
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि रबी फसल को बेचने के लिए मंडी में लाया जा है लेकिन खरीद को पांच दिन बीत गये लेकिन गेहूं खरीद सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पा रही है।
कुमारी सैलजा ने बुधवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि किसानों को परेशानी से बचाने के लिए प्रदेश सरकार को जिलावार वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की तैनाती करनी चाहिए ताकि उनकी निगरानी में खरीद प्रक्रिया समुचित रूप से चल सके।
खरीद की घोषणा के बावजूद मंडियों में खरीद तैयारियों को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। यही वजह है कि हर रोज किसान किसी न किसी मंडी पर ताला लगाने को मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसी मंंडी में साफ-सफाई का अभाव तो किसी में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। कहीं बारदाना नहीं पहुंच रहा है तो किसी मंडी में गेट पास को लेकर दिक्कत आ रही हैं। इस तरह की शिकायतें पिछले पांच दिन से यमुननागर, कुरूक्षेत्र, करनाल, अंबाला व कैथल जिले से सबसे अधिक मिल रही हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में किसी भी फसल सीजन में किन-किन फसलों की कितनी बुआई हुई है, इसका तीन तरीके से रिकॉर्ड तैयार होता है। किसानों के लिए पोर्टल पर जानकारी देनी अनिवार्य की हुई है, जबकि कृषि विभाग व पटवारी अपने-अपने स्तर पर रिपोर्ट तैयार करते हैं। ऐसे में त्रि-स्तरीय रिकॉर्ड होने के बावजूद मंडियों में फसल के संभावित पहुंचने का आंकड़ा होने के बाद भी खरीद की तैयारी न करना प्रदेश सरकार की विफलता ही है।
वार्ता