डेरे के महंत ने की सेवादार की हत्या

बाबा शिरडी डेरे के महंत ने सेवादार की हत्या कर फरार हो गया

Update: 2022-04-02 12:20 GMT

जींद। जींद जिले के अलेवा गांव में बाबा शिरडी डेरे के महंत ने सेवादार की हत्या कर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर अलेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर फरार महंत और कुछ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव पोपडा करनाल निवासी रामफल (42) बाबा शिरडी डेरे में सेवादार का कार्य करता था। कल रात डेरे के महंत गांव टिटौली निवासी कुलदीप उर्फ शंभुनाथ तथा रामफल के बीच शराब पीकर कहासुनी हो गई थी। रामफल पानी की टंकी के पास गया हुआ था। उसी दौरान महंत ने रामफल पर डंडे तथा भारी वस्तु से वार किया। रामफल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर महंत मौके से फरार हो गया।

घटना का देर रात को उस समय पता चला जब कोई श्रद्धालु डेरे में पहुंचा और उसने सेवादार रामफल के शव को खून से लथपथ देखा। घटना की सूचना मिलने पर अलेवा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्यों को जुटाया। मृतक के भाई गांव पोपडा निवासी दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसका भाई डेरा अलेवा में बाबा के पास सेवादार था। घर से लगभग वह दो माह पहले निकला था। गत दिवस वह दिन में अपनी बहन के पास गांव शामदो था। दोपहर बाद वह अलेवा डेरे में पहुंच गया। दिनेश ने आरोप लगाया कि डेरे के महंत शंभुनाथ उर्फ कुलदीप ने उसके भाई रामफल की हत्या की है।

अलेवा थाना पुलिस ने दिनेश की शिकायत पर महंत शंभुनाथ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाबा शिरडी डेरे में काफी संख्या में श्रद्धालु मन्नत मांगने के लिए आते है। खास बात यह है कि मन्नत पूरी होने पर यहां पर देशी तथा विदेशी शराब चढ़ाई जाती है। प्रसाद के तौर पर श्रद्धालुओं को शराब ही दी जाती है। जिसके चलते प्रसाद छकने के नाम पर पियक्कडों का आवागमन भी डेरे में लगा रहता है।

अलेवा थाना के जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि महंत तथा सेवादार के बीच शराब पीने के बाद झगड़ा हो गया था। जिसके बाद महंत ने किसी भारी वस्तु से वार कर रामफल की हत्या कर दी। फिलहाल महंत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और धर पकड के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News