गौ तस्करों 3 घंटे बिना टायर दौडाई गाड़ी-80 किलोमीटर पीछा कर 4 पकड़े
पिकअप में गाय लादकर मेवात ले जा रहे गो तस्करों की गौ रक्षकों के साथ मुठभेड़ हो गई।;
गुरुग्राम। पिकअप में गाय लादकर मेवात ले जा रहे गो तस्करों की गौ रक्षकों के साथ मुठभेड़ हो गई। तकरीबन 80 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गौ रक्षक गाय की तस्करी करके ले जा रहे चार लोगों को पकड़ने में कामयाब हुए। इस दौरान दो गौ तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए गो तस्कर पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
दरअसल बजरंग दल के अभिषेक गौड को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम की वाटिका चौक से होते हुए गो तस्करों की गाड़ी गुजरी है, उनकी पिक अप में गाय भरी हुई है। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना देते हुए इलाके की नाकाबंदी कर ली और गौरक्षकों ने गाड़ी में सवार होकर गोतस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। काफी दूर जाने के बाद गो तस्करों की पिकअप का टायर फटकर अलग हो गया। इसके बावजूद तकरीबन 3 घंटे तक गो तस्करों ने बिना टायर के ही अपनी गाड़ी को सड़क पर दौड़ाया।
अंत में गौ रक्षक उनके ऊपर भारी पड़े जिसके चलते ओवरटेक करते हुए रोके गए तस्करों की गाड़ी में चार गाय तथा दो बछड़े लदे मिले। इस दौरान गोतस्करों द्वारा पीछा कर रहे गौरक्षकों के ऊपर फायरिंग भी की गई। जानकारी मिल रही है कि पिकअप में आधा दर्जन गो तस्कर सवार थे लेकिन इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो को तस्कर मौके से भाग निकले। लेकिन चार गो तस्कर काबू में करते हुए पुलिस को सौंप दिए गए हैं।