BJP को हराने के लिए चौटाला कांग्रेस का भी प्रचार करने को तैयार
बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए यदि उन्हें कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की जरूरत पड़ती है तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।
हिसार। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी को मात देने के लिए वह उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे। बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए यदि उन्हें कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की जरूरत पड़ती है तो वह इसके लिए भी तैयार हैं।
रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वह पूरी तरह से गंभीर हैं और उनकी कोशिश है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर हो जाए। उन्होंने कहा है कि भाजपा को हराने के लिए वह उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगे। अगर भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस के प्रचार की जरूरत पड़ती है तो वह इसके लिए भी पूरी तरह तैयार है।
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा है कि चुनाव आने पर अगर विपक्ष की ओर से या किसी अन्य उम्मीदवार की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए उन्हें निमंत्रण भेजा जाता है तो वह उत्तर प्रदेश में जरूर जाएंगे। उनके लिए कांग्रेस भी अछूत नहीं है। उनका उद्देश्य केवल भाजपा को सत्ता से बाहर रखने का है। अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए कोई भी उम्मीदवार या कोई पार्टी उन्हें बुलाती है तो वह प्रचार के लिए जरूर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी या मार्च माह के भीतर विधानसभा की 404 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के साथ सीधी टक्कर होगी।