दसवीं का रिजल्ट जारी- 65.45 फ़ीसदी बच्चे पास-लड़कियों का फिर दबदबा

लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारते हुए लड़कों के मुकाबले ज्यादा कामयाबी हासिल की है‌‌

Update: 2023-05-16 11:05 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारते हुए लड़कों के मुकाबले ज्यादा कामयाबी हासिल की है‌‌। इस मर्तबा पास होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 65.43 रहा है।

मंगलवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 286425 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 137401 छात्र-छात्राओं ने कामयाबी हासिल कर अगली कक्षा में पहुंचने का हक प्राप्त किया है।

पास हुए इन बच्चों में 37342 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है, जबकि 61682 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में 149439 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 91772 छात्र पास हुए हैं। जबकि 136986 छात्राओं में से 95629 लड़…

Tags:    

Similar News