एमएलसी मनोनयन के लिए योगी ने राज्यपाल को भेजें इनके नाम

योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधान परिषद में किए जाने वाले मनोनयन को लेकर 6 नाम गवर्नर को भेजे गए हैं।

Update: 2023-04-01 05:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधान परिषद में मनोनीत किए जाने वाले एमएलसी के मनोनयन को लेकर अपनी कवायद शुरू कर दी है। सरकार की ओर से गवर्नर को आधा दर्जन बीजेपी नेताओं के नाम एमएलसी के तौर पर मनोनयन के लिए भेजे गए हैं।

शनिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधान परिषद में किए जाने वाले मनोनयन को लेकर 6 नाम गवर्नर को भेजे गए हैं।

एमएलसी के तौर पर मनोनयन के लिए जिन लोगों के नाम गवर्नर के पास भेजे गए हैं उनमें रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी प्रसाद निर्मल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक मंसूरी, रामशुभग राजभर और भारतीय जनता पार्टी काशी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्म के नाम शामिल होना बताए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News