बच्चों की योगी ने कर दी मौज- पहली से इस कक्षा तक नहीं होगा कोई फेल
शिक्षा विभाग की ओर से मूल्यांकन वार रिपोर्ट कार्ड बच्चों को बांटने के निर्देश जारी किए गए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों की इस बार पूरी तरह से मौज कर दी है। पहली कक्षा से लेकर आठवीं क्लास में पढ़ने वाला कोई भी बच्चा फेल नहीं होगा।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से किए गए एलान के अंतर्गत राज्य के स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठ में पढ़ने वाले किसी भी छात्र छात्रा को फेल नहीं किया जाएगा। विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से मूल्यांकन वार रिपोर्ट कार्ड बच्चों को बांटने के निर्देश जारी किए गए हैं।
परीक्षा फल का वितरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों में कराया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों के अलावा मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी बच्चे उत्तीर्ण किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पिछले साल दिए गए निर्देशों के अनुसार ही इस साल का बच्चों का रिजल्ट तैयार करना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से दिए गए इन दिशा-निर्देशों से अब बच्चों की बल्ले बल्ले हो गई है।