योगी की हिदायत जनता का फोन रिसीव करें अधिकारी- खुले में न हो कुर्बानी
यह समय अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए लगातार एक्टिव मोड में रहते हुए हर तरह की गतिविधियों पर निगाह रखें।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की ओर से दिए गए सीयूजी नंबर अधिकारियों द्वारा नहीं उठाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह आम आदमी का फोन अवश्य रिसीव करें। सीएम का कहना है कि बकरीद के मौके पर किसी भी विवादित स्थल पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को सरकार की ओर से सीयूजी नंबर दिए गए हैं, जिससे आम आदमी अधिकारियों के पास फोन करते हुए अपनी समस्याओं की जानकारी दे सके। लेकिन देखने में आ रहा है कि अधिकारी सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल को रिसीव नहीं करते हैं।
अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मंडल, रेंज एवं जनपदों में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह जनता के फोन अवश्य रिसीव करें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की हिदायत देते हुए कहा है कि ब्लॉक, जिला मुख्यालय और सचिवालय में यदि कहीं से भी अनैतिक लेनदेन की शिकायत मिली तो इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही होना निश्चित है।
मुख्यमंत्री ने आगामी त्योहारों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मंडल आयुक्तों जिला अधिकारियों एवं पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि जून और जुलाई महीने में अनेक पर्व जैसे मुहर्रम और कावड़ यात्रा आदि होने हैं। यह समय अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए लगातार एक्टिव मोड में रहते हुए हर तरह की गतिविधियों पर निगाह रखें।