बैक फुट पर आई योगी सरकार- टीचरों की डिजिटल अटेंडेंस पर रोक
इसके बाद योगी सरकार की ओर से टीचरों की डिजिटल अटेंडेंस को लेकर फैसला किया जाएगा।
लखनऊ। स्कूल में आने जाने के समय पर निगाह रखे जाने वाली व्यवस्था डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहे टीचरों के सामने योगी सरकार बैक फुट पर आ गई है। 2 महीने के लिए डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगाते हुए सरकार की ओर से प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो दो महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को देगी।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की। इस मीटिंग में बेसिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव षणमुगम, डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा और महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष सुलोचना मौर्य मौजूद रही।
बैठक के बाद डिजिटल अटेंडेंस की व्यवस्था को स्थगित करने का आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि इस संबंध में प्रमुख सचिव मनोज सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जो दो महीने के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसके बाद योगी सरकार की ओर से टीचरों की डिजिटल अटेंडेंस को लेकर फैसला किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार की ओर से 8 जुलाई को शिक्षकों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस का आदेश जारी किया गया था। टीचरों के स्कूल में आने और जाने पर निगाह रखने के लिए बनाई गई इस व्यवस्था का विरोध करते हुए टीचर सड़क पर उतर गए थे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।