बिजली चोरों के लिए योगी सरकार लाई राहत का पैकेज - पढ़िए खबर
योगी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बिजली चोरों को 65% की छूट देने का निर्णय लिया
लखनऊ। योगी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बिजली चोरों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। सरकार ने बिजली चोरों को 65% की छूट देने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली चोरों के खिलाफ पिछले दिनों बड़ा अभियान चलाया था जिस कारण बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए। उनसे जुर्माना वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी लेकिन दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली चोरों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है।
सरकार ने बिजली चोरी के मामले में जुर्माने की राशि में छूट शुरू कर दी है। मंत्री एके शर्मा के मुताबिक राजस्व निर्धारण की राशि पर छूट के लिए इसका 10% जमा करना होगा। दंड स्वरूप यदि किसी उपभोक्ता की आरसी कट गई हो तो जैसे ही योजना में पंजीकरण होगा वैसे ही आरसी की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी जाएगी। बिजली मंत्री का कहना है कि बिजली चोरी पर दर्ज हुई एफआईआर या आपराधिक मामला दर्ज होने पर राजस्व निर्धारण का 35% जमा करने पर ऐसे मामले समाप्त हो जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माने की राशि में 65% की छूट यूपी सरकार दे रही है। बिजली चोरों को जुर्माने में छूट की योजना का लाभ 30 नवंबर तक उठाया जा सकता है। ऊर्जा मंत्री के मुताबिक ऐसे उपभोक्ता जिनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला है, वह अपने नजदीक के बिजली उप केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।