दरोगा से सेटिंग कर बनवाया याकूब के बेटे का पासपोर्ट होगा निरस्त

दिल्ली एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी के बाद उसके पासपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Update: 2024-08-07 07:18 GMT

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा द्वारा एक दरोगा के साथ सेटिंग करके बनवाया गया पासपोर्ट निरस्त किया जाएगा। विदेश भागने की फिराक में लगे फिरोज को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने के बाद अब मामले का खुलासा होने पर सेटिंग गेटिंग का खेल खेलने वाले दरोगा पर भी कार्यवाही की गाज गिरना निश्चित है।

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की मुख्यमंत्री मायावती सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा की विदेश भागते समय दिल्ली एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी के बाद उसके पासपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि जिस पासपोर्ट के आधार पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज विदेश भागने की कोशिश कर रहा था, वह पासपोर्ट एक दरोगा के साथ सेटिंग करते हुए बनवाया गया था। फिरोज उर्फ भूरा ने मेडिकल थाने में तैनात एक दरोगा से रिपोर्ट लगवा कर फर्जी पते पर अपना पासपोर्ट जारी कर लिया था। जबकि फिरोज का वास्तविक पता सराय बहलीम थाना कोतवाली क्षेत्र में है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा होने के बाद अब इस पूरे प्रकरण को लेकर जांच बैठा दी है और पासपोर्ट निरस्तीकरण के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसके अलावा पासपोर्ट दफ्तर को भी एक रिपोर्ट भेजी गई है। उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पूरे प्रकरण की सीओ को सौंपी गई जांच की रिपोर्ट आने के बाद सेटिंग गेटिंग का खेल खेलने वाले दरोगा के ऊपर भी बड़ी कार्यवाही होना निश्चित मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News