रहे सावधान- तीन दिन रहेगा रोडवेज बसों का चक्का जाम- हड़ताल....

पंजाब के मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर ठेका कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग को प्रमुखता से उठाया था।

Update: 2025-01-03 06:56 GMT

चंडीगढ़। रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अगले तीन दिनों तक परेशानियां खड़ी होने वाली है क्योंकि कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से 3 दिनों तक सड़क पर सरकारी बसों का पहिया नहीं चलेगा अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

पंजाब के भीतर सरकारी बसों का संचालन करने वाली पीआरटीसी एवं पनबस कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन करने का एलान करते हुए कहा है कि राज्य में तीन दिनों तक सरकारी बसों का चक्का जाम रहेगा।

कर्मचारियों के मुताबिक आगामी 6, 7 और 8 जनवरी को पीआरटीसी एवं पनबस की बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से आगामी 6, 7 और 8 जनवरी को सरकारी बसों में सफर करने वालों के सामने समस्याओं का अंबार खड़ा हो जाएगा।

अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही पीआरटीसी एवं पनबस ठेका कर्मचारी बस यूनियन ने पिछले महीने ही पंजाब के मंत्रियों को ज्ञापन सौंपकर ठेका कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग को प्रमुखता से उठाया था। लेकिन अभी तक कर्मचारियों की डिमांड पूरी नहीं की गई है।Full View

Tags:    

Similar News