शराबी पति की पिटाई से महिला की मौत
आज शराबी पति की पिटाई से एक महिला की मौत हो गई;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में आज शराबी पति की पिटाई से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के सोनौरा गांव में शराब के नशे में धुत्त शोभराज प्रजापति ने अपनी पत्नी राजकुमारी की लात घूंसो से मार मार कर हत्या कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार दिन में शराब पीकर घर आने पर शोभराज की पत्नी ने उसको फटकार लगाई थी, जिसके चलते उसने पत्नी की हत्या की है।
वार्ता