देश को अस्थिर करने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती सरकार
यदि सरकार को लगता है कि कोई शख्स भारत को अस्थिर कर रहा है तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती। ”
नई दिल्ली। कांग्रेस के लोक सभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने मंगलवार को सरकार को संसद की कार्यवाही बाधित करने की “बचकानी हरकतें” बंद करने की ताकीद करते हुये उसे देश को अस्थिर करने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती दी।
कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के विवादास्पद अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के साथ कथित संबंध के मुद्दे पर संसद में हंगामे के बारे में चिदंबरम ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, “ यदि सरकार को लगता है कि कोई शख्स भारत को अस्थिर कर रहा है तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती। ”
उन्होंने कहा कि सरकार को भारत में अमेरिका के राजदूत को बुलाकर कहना चाहिये कि उनके देश का एक नागरिक भारत को अस्थिर कर रहा है। उन्होंने कहा, “ भाजपा के प्रवक्ता तक ने कहा है कि अमेरिका का विदेश विभाग भी ऐसी गतिविधियों से जुड़ा है जो भारत के हितों के विरुद्ध हैं।
उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति को यह सब बताना चाहिये। सरकार को एक उच्च स्तरीय दल अमेरिका भेजकर वहां की सरकार से कहना चाहिये कि एक अमेरिकी नागरिक भारत को अस्थिर कर रहा है। ” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की गठबंधन सरकार इस मामले में पड़ना नहीं चाहती और संसद की कार्यवाही स्थगित कराने जैसी बचकानी हरकतें कर रही है।