कवाल के बवाल के समय कहां था रालोद- गुंडागर्दी नहीं पनपने देगी सरकार
राष्ट्रीय लोकदल कहा पर सो रहा था। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार राज्य के भीतर गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी।
खतौली। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय लोकदल से पूछा कि जब 2013 में गांव कवाल में बवाल हो रहा था और लोग पलायन करते हुए जिला छोड़कर जा रहे थे उस समय राष्ट्रीय लोकदल कहा पर सो रहा था। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार राज्य के भीतर गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी।
बुधवार को खतौली के जीटी रोड स्थित नवीन मंडी स्थल पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार राजकुमारी सैनी के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर की धरती धर्म की भूमि है जो सभी को शांति का संदेश देती है। उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के ऊपर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जिस समय जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में बवाल हो रहा था और राज्य के भीतर समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस समय राष्ट्रीय लोकदल कहां पर चला गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में हुए दंगे की चपेट में आकर लोगों को जिले से पलायन करके जाने को मजबूर होना पड़ा था।
राष्ट्रीय लोकदल के नेता उस समय लोगों की परेशानी पूछने भी नहीं आए थे। सपा सरकार के दौरान कैराना और कांधला में पलायन होता रहा लेकिन सरकार ने इस पर रोक लगाने की कोशिश नहीं की। बहन बेटियां स्कूल जाने से वंचित हो चली थी। ऐसे में बीजेपी की सरकार आई तो बेटियों को स्कूल जाने का मौका मिला और पलायन करके गए व्यापारी भी वापस लौट आए। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी गुंडा टैक्स दिलाने की साजिश का हिस्सा बनी है। यह लोग तालिबान जैसा शासन चाहते हैं। लेकिन बीजेपी की डबल इंजन की सरकार राज्य में कहीं भी गुंडागर्दी नहीं पनपने देगी इससे पहले जनसभा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्साही भीड़ द्वारा जय श्रीराम का जयघोष करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की और माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्वागत किया।