महिला डॉक्टर ने मास्क के लिए टोका तो तहसीलदार ने खोया आपा
मास्क नहीं पहनने पर जब एक महिला डॉक्टर ने टोक दिया तो तहसीलदार आपा खोते हुए महिला चिकित्सक के साथ भिड़ गया;
नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 टेस्ट के दौरान तहसीलदार को मास्क नहीं पहनने पर जब एक महिला डॉक्टर ने टोक दिया तो तहसीलदार आपा खोते हुए महिला चिकित्सक के साथ भिड़ गया। जीआरपी पुलिस ने महिला की शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल मध्यप्रदेश में ग्वालियर के रेलवे स्टेशन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महिला डॉक्टर का आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तहसीलदार के मास्क नहीं पहनने पर जब महिला डॉक्टर ने उनसे पूछताछ की तो तहसीलदार ने अपना आपा खो दिया और भड़कते हुए महिला चिकित्सक के साथ भिड़ गए और हाथापाई करते उन्हें देख लेने की धमकी दी। मची चिकित्सक के साथ तहसीलदार द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत के बाद रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी डॉक्टर एकजुट होकर तहसीलदार के विरोध में उतर पड़े। सभी चिकित्सकों ने जीआरपी थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत करते हुए महिला चिकित्सक के साथ मारपीट और धमकी देने के आरोपी तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की। जीआरपी पुलिस ने चिकित्सकों की शिकायत पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने तहसीलदार की गाड़ी का फोटो खींच लिया है, जिस पर आगे प्लेट पर तहसीलदार लिखा हुआ था।