चला बुलडोजर तो सरकारी जमीन से हटा कब्जा- अब बनेगी नाली
पैमाइश के बाद अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर अब नाला बनाया जाएगा जिससे ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे बुढाना एसडीएम ने बुलडोजर की सहायता से सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को हटवा दिया। पैमाइश के बाद अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर अब नाला बनाया जाएगा जिससे ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
दरअसल जनपद की बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव कल्याणपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मुलाकात कर बताया था कि गांव में सरकारी जमीन के ऊपर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करते हुए गंदे पानी की निकासी को बनी नाली को बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों के घरों का पानी इलाके में ही रास्ते में भरा रहता है। जलभराव होने से ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानियां होती हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल जाते समय जब जलभराव से होकर निकलते हैं तो उनके कपड़े खराब हो जाते हैं।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने उप जिलाधिकारी बुढाना को सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार सिंह आज अपने लाव लश्कर के साथ कल्याणपुर गांव में पहुंचे और लेखपाल आदि के माध्यम से जमीन की पैमाइश कराने के बाद सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की। एसडीएम का आदेश मिलते ही मौके पर पहुंचे बुलडोजर ने सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जमींदोज करना शुरू कर दिया। स्टार्ट हुए बुलडोजर ने थोड़ी ही देर में अपने मजबूत जबडों से सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को हटा दिया और वहां पर नाला निर्माण के लिए खुदाई कर दी। उप जिलाधिकारी की ओर से अब खण्ड विकास अधिकारी को उक्त जमीन पर तुरंत नाली निर्माण का निर्देश दिया गया है। उप जिलाधिकारी की ओर से अवैध कब्जा मुक्त की गई जमीन के संबंध में ग्रामीणों से कहा गया है कि कोई भी अब नाली को अवरुद्ध ना करें क्योंकि यह सार्वजनिक संपत्ति है। जनसमस्याओं के निस्तारण में सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें। नाली से अवैध अतिक्रमण हटवाने के उपरांत दखलनामा ग्राम पंचायत कल्याणपुर प्रधान को दे दिया गया है।