शामली। राज्य मंत्री, जल शक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार (प्रभारी मंत्री, जनपद शामली दिनेश खटीक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिया जाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री जी द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग की बहुत सी शिकायत है जिनका नियमानुसार निस्तारण हो इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना हो। कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा कर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बैठक में समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री में लंबित वादों का निस्तारण के लिए निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी मंत्री ने 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, एमएलसी मोहित बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, वाजिद अली जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल सहित सभी संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।