गड्ढे में गिरा CM के काफिले की गाड़ी का पहिया- सुपरवाईजर सस्पेंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी सड़कों में उत्पन्न हुए गड्ढे लोक निर्माण विभाग के अफसरों को दिखाई नहीं दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी का पहिया जब सड़क में उत्पन्न गडढ़ों में फंस गया तो मामला उजागर होते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। हरकत में आए अफसरों ने एक जेई एवं सफाई निरीक्षक पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये है। जोनल अफसर को भी हटाकर मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवा रोड पर आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मटियारी चौराहे के पास सीएम के काफिले में शामिल गाड़ी का पहिया फंस गया।
मुख्यमंत्री ने देखा कि उनके स्पष्ट आदेशों के बाद भी सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और सड़क किनारे जलभराव भी हो रहा है। सीएम के यहां से गुजरने का पता होने के बावजूद भी जिम्मेदार अफसरों ने मुख्यमंत्री को हल्के में लेते हुए इलाके की साफ सफाई नहीं कराई थी। कूड़े के देर भी आसपास में विराजमान रहते हुए अफसर की लापरवाही की कहानी कह रहे थे।
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद हरकत में आए अफसरों ने मौके पर पहुंचकर सीएम की जी हजूरी करनी शुरू कर दी। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। नगर आयुक्त ने लापरवाही करने पर नगर निगम जोन सात में तैनात अवर अभियंता अरुण मेहता एवं सफाई निरीक्षक देवेंद्र वर्मा के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सुपरवाइजर अवधेश को निलंबित करते हुए जोनल अधिकारी मनोज यादव को हटाकर मुख्यालय से संबंध कर दिया है।