मुकदमे वापस लेने को नहीं हम आतंकियों को ठोकने को बना रहे ATS सेंटर
मुख्यमंत्री ने देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस इकाई एवं कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करते हुए कहा है
देवबंद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस इकाई एवं कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करते हुए कहा है कि पहले की सरकारें आतंकवादियों को संरक्षण देती रही है। मुकदमे वापस लेकर आतंकियों को सीएम आवास में सम्मानित किया जाता था। लेकिन मौजूदा सरकार आतंकवादियों को ठोकने के लिए एटीएस सेंटर का निर्माण करा रही है।
मंगलवार को जनपद सहारनपुर के देवबंद में एटीएस सेंटर का शिलान्यास करने के लिए आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि पहले की राज्य सरकार आतंकवादियों को महिमामंडित करते हुए उनके मुकदमे वापस लेती थी। लेकिन हमारी सरकार आतंकियों को ठोकने के लिए एटीएस सेंटर का निर्माण करा रही है। पहले की सरकार में दंगाई और आतंकियों को बुलाकर सीएम आवास पर सम्मानित किया जाता था। अब दंगाई सम्मानित होने के बजाय सब्जी का ठेला लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले की सरकारों में बेटियों की सुरक्षा के लिए जो लोग खतरा बने हुए थे, अब वह ठिकाने लगा दिए गए हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि अगर बेटियों के लिए उन्होंने खतरा उत्पन्न किया तो उन्हें खुद को इसका अंजाम भुगतना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बताते हुए कहा है कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता है, क्योंकि यहां पर दंगा करने वालों को पता है कि अगर उन्होंने दंगा किया तो उनकी सात पीढ़ियां उसकी भरपाई करते करते थक जाएंगी।