सजग प्रशासन ने बचा ली जान- अन्यथा फंस जाती जाम व प्रदूषण में जान

खतौली दौरे के मौके पर शहर को जाम और प्रदूषण की भट्टी में झोंकने की योजना को प्रशासन ने नाकाम कर दिया है।

Update: 2022-11-30 07:28 GMT

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खतौली दौरे के मौके पर शहर को जाम और प्रदूषण की भट्टी में झोंकने की योजना को प्रशासन ने नाकाम कर दिया है। बीजेपी का टिकट हासिल करने के लिए बाइक रैली के माध्यम से दिखाए जाने वाले शक्ति परीक्षण को प्रशासन ने अनुमति ना देकर खतौली को जाम और प्रदूषण के झाम में फंसने से बचा लिया है।

दरअसल खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई राजकुमारी सैनी के समर्थन में आज बुधवार को नगर के जीटी रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री की सभा के जरिए नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए बीजेपी का टिकट हासिल करने की योजना के अंतर्गत पूर्व चेयरमैन की ओर से नगर में बाइक रैली निकालने की प्लानिंग तैयार की गई थी। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए 2100 बाईक सडक पर दौड़ाने की योजना थी। 2100 बाईक रैली के लिए बाकायदा मंच तैयार करते हुए कई दिनों तक सोशल मीडिया पर इसके फोटो भी वायरल किए गए। प्रशासन को जब चेयरमैन पद के टिकट के लालच में शहर को जाम और प्रदूषण की भट्टी में झोंकने की प्लानिंग का पता चला तो पुलिस और प्रशासन ने नगर में बाइक रैली निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। प्रशासन की ओर 2100 बाईक रैली के लिये किए गए अनुमति से दो टूक इनकार के बाद शक्ति परीक्षण के अरमानों पर पानी फिर जाने से सोशल मीडिया पर बाइक रैली कैंसिल करने का फोटो वायरल करना पड़ा।

Tags:    

Similar News