संसद की सुरक्षा में चूक पर हंगामा-फिर लोकसभा के 46 सांसद सस्पेंड

विपक्ष के 46 सांसदों को आज एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2023-12-19 07:47 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सरकार से बयान देने की मांग को लेकर हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। विपक्ष के 46 सांसदों को आज एक बार फिर से सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए सांसद अब पूरे शीतकालीन सत्र में सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने से वंचित किए गए हैं।

मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर हंगामा कर रहे लोकसभा के 46 सांसदों को अब एक बार फिर से निलंबित किया गया है। आज लोकसभा अध्यक्ष की ओर से हंगामें पर लिए गए एक्शन के साथ ही मौजूदा सत्र में निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। मंगलवार को की गई सस्पेंशन की कार्यवाही से पहले बीते दिन सोमवार को ही लोकसभा के 33 एवं राज्यसभा के 45 अर्थात कुल 78 सांसद सस्पेंड किए गए थे। आज निलंबित किए गए सांसदों में बसपा सांसद दानिश अली, प्रतिभा सिंह, दिनेश चंद्र यादव, सपा के एसटी हसन, कांग्रेस के शशि थरूर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, सपा की डिंपल यादव एवं रवनीत सिंह बिट्टू आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

Tags:    

Similar News