डिप्टी सीएम के आवास पर हंगामा- वादाखिलाफी को लेकर एम्बुलेंस...

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस ड्राइवर को हटाने का प्रयास कर रही है।

Update: 2024-10-15 11:28 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक का आवास हंगामे का मैदान बन गया है। एंबुलेंस ड्राइवर उनके आवास का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस ड्राइवरों ने राज्य सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ड्राइवर डिप्टी सीएम के ऊपर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस ड्राइवरों का कहना है कि जिस समय उन्होंने 20 दिन पहले अपनी डिमांड को लेकर प्रदर्शन किया था तो उस वक्त डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने उनसे एक सप्ताह का समय मांगते हुए उनकी समस्याओं के समाधान का वायदा किया था। लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस ड्राइवर को हटाने का प्रयास कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News