एजुकेशन से जुड़े यूपी के मिनिस्टर्स के साथ केंद्रीय मंत्री की चर्चा
मंत्री कपिलदेव ने बताया राष्ट्रीय शिक्षा नीति,बच्चों को कौशल विकास से जोड़ने के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है
नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करने व छात्रों को कौशल विकास से जोड़ने के दिशा निर्देश दिए।
आज नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यामिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में उनके आवास पर उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश का कौशल विकास मिशन देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल के रूप में कार्य कर रहा है।
बैठक में मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल व प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारी सम्मिलित हुए। मंत्री कपिल देव ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करने, बच्चों को कौशल विकास से जोड़ने व अन्य विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रुप से व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास पर बल दे रहे हैं ताकि उनके आत्मनिर्भर भारत- आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के संकल्प को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व केंद्र और राज्य के अधिकारीगण मौजूद रहे।