बेकाबू कोरोना - दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के हालात पर पहले एलजी से मुलाक़ात कर दिल्ली को कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति पर चर्चा भी की है

Update: 2021-04-15 07:43 GMT

नयी दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने दिल्ली को दहला दिया है। इससे चिंतित मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के अफसरों को निर्देश भी दिए जा रहे है मगर फिर भी दिल्ली का बुरा हाल है इसको देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17282 केस सामने आये है तथा 104 लोगो की मौत हो चुकी है 

आज मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के हालात पर पहले एलजी से मुलाक़ात कर दिल्ली को कोरोना संक्रमण से निपटने की रणनीति पर चर्चा भी की है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में अब वीक एन्ड पर दो दिन के लिए पूरी तरह से कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली में कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान  निजी दफ्तर के कर्मचारी घर से काम करेंगे । शादी में सीमित संख्या में मेहमान शामिल होंगे, मेडिकल सेवा के लिए पास की जरूरत नहीं होगी, अन्तर्राज्य परिवहन सेवा जारी रहेगी, सभी मॉल, जिम बंद रहेंगे, यात्री अपना टिकट दिखा कर आ जा सकते हैं। रेस्टोरेंट में अब वहां बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी उसके लिए होम डिलीवरी की जाएगी, साप्ताहिक बाजार बारी बारी से खुलेंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में 5000 से ज्यादा बेड अभी खाली है। दिल्ली में बेड की कमी नहीं है अगर आप कुछ चुनिंदा हॉस्पिटल ही चुनते हैं तो वहां जरूर बेड की कमी हो सकती है। हमारी कोशिश है कि जो व्यक्ति बीमार है , उसका इलाज करने के लिए उसको अस्पताल में बेड जरूर मिलना चाहिए चाहे वह सरकारी अस्पताल हो चाहे प्राइवेट अस्पताल ।उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि आम जनता यह जिद ना बांधे कि मुझे इसी अस्पताल में इलाज कराना है। हमारी कोशिश है कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए।  दिल्ली के सिनेमा हॉल में 35% व्यक्ति भी आ सकते हैं। शादी की तैयारियां बहुत लोगों की हो चुकी है ऐसे लोगों को हम कर्फ्यू पास देंगे ताकि वह अपनी शादी निपटा सके।  






 



 


 


Tags:    

Similar News