जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एसओजी के दो जवान जख्मी

कंधमाल जनपद के जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एसओजी के दो जवान घायल हो गए हैं।;

Update: 2023-12-24 11:54 GMT

नई दिल्ली। कंधमाल जनपद के जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एसओजी के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन के भीतर अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रविवार को माओवादियों द्वारा कंधमाल जनपद के जंगल में अंजाम दिए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर एसओजी के दो जवान घायल हो गए हैं। अफसरों की ओर से बताया गया है कि एसओजी के जवान जिस समय इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए तलाशी अभियान चला रहे थे तो वहां पर माओवादियों द्वारा आईईडी बिछाया गया था। तलाशी अभियान चला रहे एसओजी के जवानों ने जैसे ही वहां पर पैर रखा वैसे ही जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर दोनों जवान घायल हो गए हैं। धमाके की आवाज को सुनते ही अन्य एसओजी जवान एवं अफसर जब मौके पर पहुंचे तो घायलों को उठाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों जवानों का उपचार किया जा रहा है।

Full View


Tags:    

Similar News