दो मोटर साइकिलों की भिडंत में एक आरक्षक सहित दो लोगों की मौत

जिले के बाइपास मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आमने सामने की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गयी

Update: 2022-04-24 15:25 GMT

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के बाइपास मार्ग पर दो मोटर साइकिलों की आमने सामने की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में शामिल एक युवक राजस्थान में पुलिस अारक्षक था, जो अपने दो अन्य साथियों के साथ राजस्थान से यहां के हनुमान टेकरी मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार राजस्थान के छबड़ा में पदस्थ 27 वर्षीय आरक्षक अतर सहरिया अपने दो साथियों सोनू यादव और फूलचंद प्रजापति के साथ कल दोपहर गुना में हनुमान टेकरी के दर्शन करने निकला था। तीनों ने टेकरी पर दर्शन किए और वापस अपने घर राजस्थान की ओर ही जा रहे थे। इसी दौरान बाइपास पर कुछ दूर निकलते ही सामने से आ रही दूसरी मोटर साइकिल से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गयी। हादसे के दौरान समीप से गुजर रहे पिकअप चालक ने अपना वाहन बचाने का प्रयास किया तो वह भी खाई जा गिरा।

देखते ही देखते वाहनों का जमावड़ा बायपास पर लग गया था। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन तब तक अतर सहरिया और सोनू यादव की मौत हो चुकी थी। वहीं, फूल सिंह गंभीर घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News