मोटरसाइकिलों की भिडंत में दो लोगों की मौत
जिले में दो मोटरसाइकिलों की भिंडत में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी;
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो मोटरसाइकिलों की भिंडत में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि नरवर थाना क्षेत्र में नरवर पोहा मार्ग पर पोहा चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में अरविंद और सत्येंद्र नामक दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। कल शाम हुई इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए है।
इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है तथा दोनों घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।
वार्ता