इसराइल से बोले ट्रंप- ईरान के परमाणु ठिकानों पर करो हमला
दौरान ट्रंप ने कहा है कि कि हमारे लिए सबसे बड़ा जोखिम ईरान के पास मौजूद परमाणु हथियार है।
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन व्हाइट हाउस के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइल से कहा है कि वह जवाबी कार्यवाही करते हुए सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें नेस्तनाबूद करें।
अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए इसराइल से कहा है कि ईरान की ओर से किए गए हमलों के जवाब में इसराइल को सबसे पहले ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें उड़ा देना चाहिए।
रैली संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा है कि कि हमारे लिए सबसे बड़ा जोखिम ईरान के पास मौजूद परमाणु हथियार है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इसराइल को सबसे पहले परमाणु ठिकानों पर बम गिरते हुए उन्हें नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। बाकी की चिताओं की बात बाद में की जा सकेगी।