चली तबादला एक्सप्रेस- बदल दिए कई जनपदों के डीएम

आईएएस अफसर अर्चना वर्मा अब हाथरस में जिला अधिकारी के पद पर तैनात की गई है।

Update: 2022-11-05 05:44 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए इस मर्तबा आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। शासन द्वारा कई जनपदों के जिलाधिकारियों को बदल दिया गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे तबादला अभियान को जारी रखते हुए इस बार आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक देर रात तकरीबन आधा दर्जन आईएएस अफसरों का तबादला करते हुए उन्हे इधर से उधर भेजा गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अधिकारी एस राजलिंगम को अब वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अफसर मनोज कुमार अब बदायूं के नए जिलाधिकारी होंगे। बांदा के जिलाधिकारी पद पर आईएएस अफसर दीपा रंजन की नियुक्ति की गई है। आईएएस अफसर अनुराग पटेल को फ़िलहाल प्रतीक्षारत किया गया है। कुशीनगर में आईएएस रमेश रंजन को नया जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अफसर अर्चना वर्मा अब हाथरस में जिला अधिकारी के पद पर तैनात की गई है।

Tags:    

Similar News