आईएएस के तबादले- गोंडा के डीएम बदले- फिरोजाबाद डीएम को हटाया
शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन आईएएस अफसरों को स्थानांतरित कर इधर से उधर भेजा गया है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था एवं विकास को सुचारू बनाए रखने के दृष्टिगत शासन की ओर से आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। गोंडा के जिलाधिकारी को अब फिरोजाबाद का नया डीएम नियुक्त किया गया है। शनिवार को शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन आईएएस अफसरों को स्थानांतरित कर इधर से उधर भेजा गया है। कानपुर जिला अधिकारी विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
शासन की ओर से जारी की गई आईएएस अफसरों की तबादला सूची के मुताबिक फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रवि रंजन को उनके पद से हटा दिया गया है। गोंडा के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को यहां से हटाकर फिरोजाबाद भेजा गया है और वह नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नगरीय निकाय की निदेशक आईएएस नेहा शर्मा को अब गोंडा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात राजेश त्यागी को यहां से हटाकर अब अमरोहा का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी तक कानपुर विकास प्राधिकरण के वाइस चांसलर रहे अरविंद कुमार सिंह को यहां से स्थानांतरित कर बलरामपुर का नया डीएम बनाकर भेजा गया है।