सर्दी का सितम जारी- स्कूलों को बंद करने की तैयारी- इस दिन से छुटटी
सरकार की ओर से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया और स्कूलों को 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं।
नई दिल्ली। वातावरण में पसर कर कोहराम मचा रहे कोहरे और सर्दी के सितम से स्कूल जाने वाले बच्चों को निजात दिलाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया और स्कूलों को 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य के सरकारी स्कूलों में अब शीतकालीन अवकाश के अंतर्गत आगामी 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सरकार के इस शीतकालिन अवकाश के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को तकरीबन 15 दिनों के लिए स्कूल जाने से छुटकारा मिलेगा। 2 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 9 से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्र भी परीक्षाओं की तैयारियों में लगाए जाएंगे। इस दौरान छात्रों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं लगाई जाएगी। इनमें बच्चों को उनके पाठ्यक्रम का अभ्यास कराते हुए उनके सीखने के स्तर में सुधार किया जाएगा। कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के उन विषयों पर भी जोर दिया जाएगा जिनमें बच्चे बेहद कमजोर हैं।