तिरंगे संग ली सेल्फी- सीएम योगी ने एक्स पर चेंज की प्रोफाइल- बोले हर..

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद उसके संग सेल्फी ली और एक्स की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड कर दी।;

Update: 2024-08-14 08:49 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद उसके संग सेल्फी ली और एक्स की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड कर दी।

बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया एक्स की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड कर दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा ध्वज फहराने के बाद उसके साथ ली गई सेल्फी को एक्स पर भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि हमारी एकता, अखंडता, संप्रभुता और आन, बान, शान का प्रतीक हमारा तिरंगा, हर घर तिरंगा फहराएंगे, जय हिंद।

Tags:    

Similar News