चुनाव संपन्न कराने को प्रशासन ने झौंकी ताकत-कसे कार्मिकों के पेंच
कार्मिको के साथ आने वाले अभिभावक/स्वजनो हेतु प्रशिक्षण स्थल के बाहर पंडाल की व्यवस्था रहेगी तथा वाहन पार्किग की व्यवस्थ भी रहेगी
मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। जिसके चलते चलते चुनाव कार्यो को लेकर लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कडा रूख अपनाया जा रहा है।
सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया है कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के एस .डी.पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसके अंतर्गत प्रातः9.30 बजे से 11.00 बजे तक प्रथम पाली में 1 फरवरी में पार्टी सं0-01 से 340 तक, द्वितीय पाली में 12ः30 से अपराहन 2ः30 बजे तक पार्टी सं0-341 से 680 तक, इसी प्रकार तृतीय पाली 3ः30 से 5ः30 बजे तक पार्टी सं0-681 से 1020 तक, इसी प्रकार दिनांक 02.02.2022 प्रथम पाली में पार्टी सं0-1021 से लेकर 1360 तक द्वितीय पाली में पार्टी सं0-1361 से लेकर 1700 तक तृतीय पाली में पार्टी सं0-1701 से 2040 तक। दिनांक 03.02.2022 को पार्टी सं0-2041 से 2380 तक द्वितीय पाली में पार्टी सं0-2381 से 2478 तक कर्मियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है समस्त कार्मिक अपने निर्धारित समय के अनुसार प्रशिक्षण में भाग लेगे। प्रशिक्षण स्थल पर सभी कार्मिको की उपस्थिति ली जायेगी तथा गम्भीर व असाध्य रोग से पीडित कर्मचारी निर्वाचन डयूटी से मुक्त किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र सहित अपने समस्त चिकित्सा सम्बधित दस्तावेजों के साथ पैनल के समक्ष उपस्थित होगे। प्रशिक्षण स्थल पर निम्न सुविधायें उपस्थित रहेगी। और उन्होने कहा कि करोना संबधि द्वितीय डोज की 90 दिन उपरान्त बूसटर वैक्सीनेशन कराया जायेगा। आयु रक्षा किट, मैडिकल बोर्ड कार्मिको के साथ आने वाले अभिभावक/स्वजनो हेतु प्रशिक्षण स्थल के बाहर पंडाल की व्यवस्था रहेगी तथा वाहन पार्किग की व्यवस्थ भी रहेगी।