TMC सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड- सभापति के पास कर रहे थे नारेबाजी

कांग्रेस सांसद के नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंचने से नाराज हुए स्पीकर ने डेरेक ओ ब्रायन को सदन से बाहर जाने को कहा।

Update: 2023-12-14 07:46 GMT

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में चूक होने के मामले को लेकर हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद के वेल में पहुंचने से नाराज हुए स्पीकर ने डेरेक ओ ब्रायन को सदन से बाहर जाने को कहा। इसके बाद उन्होंने टीएमसी सांसद को समूचे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।

बृहस्पतिवार को संसद के शीतकालीन सत्र के नौवे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही जब राज्यसभा के भीतर विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया तो तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन नारेबाजी करते हुए वेल में सभापति के पास तक पहुंच गए। जिससे नाराज हुए स्पीकर जगदीप धनखड़ ने तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन से बाहर जाने को कह दिया। इसके बाद सभापति ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा के शीतकालीन सत्र की बाकी बची अवधि के लिए सस्पेंड कर दिया।

उधर लोकसभा में चल रही कार्यवाही के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सांसदों को इस बात का गंभीरता के साथ ध्यान रखना होगा कि वह ऐसे लोगों को संसद में दाखिल होने के पास नहीं दें जिनकी वजह से अराजकता फैलने का डर रहता हो। लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सांसदों द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर आश्वासन दिया है कि सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

Full View


Tags:    

Similar News